गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाई। शर्मिला टैगोर मंगलवार के दिन 76 साल की हो गई हैं। 60-70 के दशक की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कई शानदार फिल्में दी हैं। शर्मिला को ‘कश्मीर की कली’ ने बहुत सफलता दिलाई और उन्हें करियर की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। शर्मिला टैगोर का जन्म बंगाली परिवार में हुआ था। शर्मिला टैगोर के पिता गितेंद्रनाथ टैगोर ‘टैगोर एल्गिन मिल्स’ के ब्रिटिश इंडिया कंपनी के जनरल मैनेजर थे। शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की मुलाकात शर्मिला के कोलकाता में मौजूद घर पर हुई थी। पटौदी अपने दोस्त के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे वहां उन्होंने शर्मिला को देखा और देखते रह गए।
Sharmila Tagore और Nawab Pataudi की लव स्टोरी है बेहद अनोखी !!
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा शर्मीला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी है काफी फ़िल्मी, पहली नज़र में शर्मिला को देखते ही पटौदी हो गए थे उनके दीवाने।